UJJAIN से लौट रही प्रशासनिक की टीम का एक्सीडेंट, SDM व तहसीलदार घायल | INDORE NEWS

इंदौर। केंद्रिय वित्त आयोग के सदस्यों को महाकाल दर्शन कराने निकले इंदौर के प्रशासनिक अधिकारियों का एक दल उज्जैन में इंजीनियरिंग काॅलेज के सामने दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक महिला एसडीएम और तहसीलदार घायल हुई हैं। उन्हें बांबे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।    

उज्जैन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार सुबह करीब 7 की है। इंदौर की एसडीएम श्रीलेखा क्षोत्रिय और तहसीलदार पल्लवी पौराणिक का वाहन सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया। तहसीलदार पल्लवी को हाथ में गंभीर चोट लगी है। गाड़ी के ड्राइवर को भी चोट आई है। सभी घायलों को उज्जैन में शासकीय जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया। दोनों अधिकारी 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष को महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में दर्शन करवाने के लिए प्रोटोकाल के तहत कार्केड में निकले थे। 

आरती के बाद दर्शन कर जब लौट रहे थे, तभी ये हादसा हुआ। इस कार्केड में प्रशासनिक विभाग के 18 अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे। इनमें से कुछ के परिवार भी साथ गए थे। 
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !