RSS विचारधारा वालों को सरकारी आवास आवंटन की समीक्षा होगी | MP NEWS

भोपाल। राज्य शासन ने वर्ष 2003 से 2018 के दौरान अशासकीय व्यक्तियों को शासकीय आवास आवंटन किये जाने की समीक्षा करने का निर्णय लिया है। इसके लिये मंत्रि-परिषद समिति का गठन किया गया है। समिति एक माह में अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी।

समिति में मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा, श्री बाला बच्चन, श्री उमंग सिंघार, श्री जयवर्द्धन सिंह तथा श्री तरुण भनोत को सदस्य बनाया गया है। प्रमुख सचिव, गृह समिति के संयोजक होंगे। यह समिति अशासकीय व्यक्तियों को किये गये आवासों के आवंटन में नियमों के पालन की पड़ताल करेगी। 

भविष्य में अशासकीय व्यक्तियों को आवास आवंटित करने के लिये मापदण्डों का निर्धारण करेगी। साथ ही, शासकीय आवास आवंटन से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी विचार करेगी। बता दें कि शिवराज सिंह सरकार में कई लोगों को सरकारी आवास आवंटित किए गए थे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });