सरकारी नौकरी मेें प्रमोशन के लिए कमलनाथ के नेतृत्व में पैनल | RESERVATION IN PROMOTION

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने रविवार को सरकारी विभागों में पदोन्नति की जटिल समस्या को सुलझाने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में एक पैनल बनाने को कहा है। इस पैनल में सत्तारूढ़ कांग्रेस एवं मुख्य विपक्षी दल भाजपा के चार-चार सदस्य शामिल होंगे। 

अध्यक्ष ने कहा कि वह बाद में विधानसभा परिसर में इस पैनल की बैठक के लिए उचित तारीख तय करेंगे और इस पैनल के साथ सरकारी विभागों में पदोन्नति की जटिल समस्या को सुलझाने के लिए चर्चा करेंगे। प्रजापति ने यह व्यवस्था प्रश्नकाल के दौरान भाजपा के वरिष्ठ विधायक सीतासरन शर्मा द्वारा उठाये गये उस सवाल के जवाब पर दी है। 

शर्मा ने पदोन्नति में कमियों के बारे में सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा था कि क्लास वन अधिकारियों को पदोन्नति का लाभ मिल रहा है लेकिन अन्य इससे वंचित हैं। मालूम हो कि 12 मई 2016 से उच्चतम न्यायालय द्वारा यथास्थिति किे आदेश दिये जाने के कारण मध्यप्रदेश में पदोन्नति प्रक्रिया बाधित है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!