भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया (2019-20) के प्रथम चरण के स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की प्रवेश आवंटन-सूची जारी कर दी गई है।
विद्यार्थी epravesh.mponline.gov.in पर प्रवेश आवंटन-पत्र प्रिन्ट कर संबंधित महाविद्यालय में मूल दस्तावेज के साथ मंगलवार 9 जुलाई को उपस्थित होकर शुल्क जमा कर सकते हैं। सभी विद्यार्थियों के पास सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ मोबाइल सेट का होना अनिवार्य होगा, जिस पर ओ.टी.पी. से प्रवेश शुल्क लिंक इनिशिएट किया जा सकेगा।
सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को, विद्यार्थियों की सुविधाजनक बैठक व्यवस्था के साथ आवश्यक दस्तावेज एवं ओ.टी.पी. लिंक की जानकारी, पर्याप्त संख्या में अलग-अलग दस्तावेज सत्यापन एवं लिंक इनिशिएट करने के, लिये काउंटर बनाकर प्रवेश प्रक्रिया सम्पादित करने के, निर्देश दिये गये हैं।