अधिकारी के घर छापा, महिलाओं ने नोटों से भरा बैग खिड़की से फेंक दिया | INDORE MP NEWS

Bhopal Samachar
इंदौर। मध्यप्रदेश खाद्य आपूर्ति निगम के प्रबंधक सलमान हैदर के यहां आज जैसे ही लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारा, घर में मौजूद महिलाओं ने नोटों से भरा हुआ एक बैग खिड़की से नीचे फेंक दिया। इस बैग में 5 लाख रुपए रखे थे जो महिलाओं एवं बच्चों के हाथखर्च के लिए थे। समाचार लिखे जाने तक रेड की कार्रवाई जारी थी। लोकायुक्त को अनुमान है कि सलमान हैदर के यहां से बड़ी संख्या में कालाधन का पता चलेगा। 

कहां कहां छापामार कार्रवाई की गई


लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक को इंदौर में मध्यप्रदेश खाद्य आपूर्ति निगम के प्रबंधक पद पर रह चुके सलमान हैदर के बारे में लगातार शिकायत मिल रही थीं। शिकायतों की जांच कर टीम ने सोमवार सुबह हैदर के इंदौर में चार और कटनी में एक ठिकाने पर दबिश दी। टीम सुबह पलसीकर चौराहे के पास बार्गल अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 202, छत्रीपुरा में मकान नंबर 23, कागदीपुरा के मुस्कान अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 201 और 202 और माणिकबांग रोड नंदनवन के घर में कार्रवाई के लिए दाख़िल हुई. कार्रवाई में लगे 50 से ज्यादा अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई। जिन स्थानों पर छापे मारे गए, उसमें खाद्य अधिकारी सलमान हैदर के साले का घर भी शामिल है। यह घर माणिकबाग रोड पर नंदनवन में है। 

विदेशी मुद्रा और बंद हो चुके 1000 के नोट भी मिले

प्रारंभिक तौर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग का अफसर सलमान हैदर करोड़पति निकला। इसमें बड़ी संख्या में प्लॉट, फ्लैट और मकान शामिल हैं। सुबह जब लोकायुक्त का दल हैदर के पैतृक निवास और उनके घर पहुंचा तब रिश्तेदार और परिवार सब सो रहे थे। जैसे ही अधिकारियों ने न्यायालय का सर्च वारंट दिखाया और खुद को लोकायुक्त का अधिकारी बताया, घर की महिलाओं ने रुपयों से भरा बैग खिड़की से बाहर फेंक दिया। हालांकि लोकायक्त के दल को शंका हुई तो उन्होंने कड़ी पूछताछ की। बाद में घर के सदस्यों ने बैग के बारे में जानकारी दी। बैग में पांच लाख से ज़्यादा नगद रखे हुए थे। लोकायुक्त दल को घर से विदेशी मुद्रा सहित नोटबंदी के दौरान बंद करंसी भी रखी मिली।

काली कमाई की लिस्ट

फ्लैट नम्बर 202 बार्गल अपार्टमेंट
इसी बिल्डिंग में तीसरी मंजिल पर भी 2 फ्लैट।
महालक्ष्मी नगर में 200 फीट की दुकान
ग्लैमर हाईवे सिटी राऊ-पीथमपुर रोड पर 2 प्लॉट
जीवनधाम अपार्टमेंट विजय नगर माणिकबाग रोड पर फ्लैट.
गुलाबबाग कॉलोनी में प्लॉट नं. 584-ए, 533-ए, 536-ए
5 लाख रु. नगद, इनोवा, मारुति स्विफ्ट, एक्टिवा और टीवीएस पेप
विदेशी मुद्रा 4293 ( भारतीय करंसी में अधिक मूल्य)
चांदी के बर्तन
गुलाबबाग में फ्लैट, पलसीकर में तीन फ्लैट

लोकायुक्त छापे की जानकारी जैसे ही सलमान हैदर को मिली, वह कटनी स्थित दफ्तर पर नहीं मिले। लोकायुक्त का एक दल अब हैदर को इंदौर लेकर भी आ सकता है। इसके साथ ही लोकायुक्त, विभाग को एक पत्र लिखकर हैदर के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहेगा। अभी जांच जारी है इसलिए और भी ज़्यादा अनुपातहीन सम्पत्ति का खुलासा होने की उम्मीद है। लोकायुक्त का दल अब बैंक खातों सहित लॉकर का डिटेल खंगाल रहा है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!