आदिम जाति विभाग में तबादलों लास्ट डेट बढ़ाई | MP TRIBAL TRANSFER NEW LAST DATE

भोपाल। मध्यप्रदेश शासन आदिम जाति कल्याण विभाग, वल्लभ भवन, मंत्रालय भोपाल ने विभागीय कर्मचारियों के ट्रांसफर की लास्ट डेट बढ़ा दी है। अब तक तबादलों की अनुमति केवल 31 जुलाई तक ही थी अब इसे बढ़ा दिया गया है। 

दिनेश श्रीवास्तव उप सचिव मध्यप्रदेश शासन, आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्रालय, भोपाल के हस्ताक्षर से दिनांक 31/7/2019 को जारी आदेश पृष्ठांकन एफ 04-18/2019/1-25 के अनुसार कमांक एफ 04-18/2019/1-25 -इस विभाग के समसंख्यक आदेश दिनांक 24.06.2019 एवं कमांक 142/पीएस/आ.जा.क./दिनांक 10.07.2019 द्वारा राज्य संभाग एवं जिला स्तर पर कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों हेतु दिनांक 25.06.2019 से दिनांक 31.07.2019 की अवधि के लिये स्थानान्तरण पर प्रतिबंध शिथिल किया गया है।

राज्य शासन एतद् द्वारा उक्त आदेश में आंशिक संशोधन करते हुये स्थानान्तरण पर शिथिलता की अंतिम अवधि दिनांक 10.08.2019 तक बढाई जाने की स्वीकृति प्रदान करता है। विभाग द्वारा जारी स्थानान्तरण नीति दिनांक 24.06.2019 की शेष शर्ते यथावत रहेंगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!