ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन ने रक्तदान किया | MP NEWS

मंडला। कलेक्टर जगदीश चन्द्र जाटिया की प्ररेणा और सहायक आयुक्त विजय तेकाम के मार्गदर्शन पर ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन मंडला ने सोमवार को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल मण्डला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। ब्लड डोनेशन का यह कार्यक्रम एनिमिक बच्चों के लिए किया गया। 

एसोसिएशन के प्रांत अध्यक्ष श्री डी के सिंगौर के नेतृत्व में एसोसिएशन के सदस्य  शिक्षकों ने अपनी स्वेच्छा से बढ़ चढ़कर इस पुन्य कार्य में अपनी सहभागिता दी। प्रशिक्षित डाक्टर्स की निगरानी में शिक्षकों ने आवश्यकता एवं क्षमतानुसार 100ml, 200ml, 350ml रक्तदान किया। शिक्षकों के उत्साहवर्धन के लिए जिला कलेक्टर  और सहायक आयुक्त  स्वयं शिविर में उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर माननीय कलेक्टर ने एसोसिएशन के सभी शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह बहुत पुण्य का काम है, आपके इस रक्तदान से एनीमिक बच्चों को जीवनदान मिलेगा। जिला कलेक्टर ने कहा कि मैंने अभी कुछ समय पहले ही रक्तदान किया था, कुछ समय हो गए होते तो मैं भी आपके साथ रक्तदान करता। पूर्व से ज्ञात अध्यापक शिक्षकों की  समस्यायों को स्वत: संज्ञा लेते हुए जिला कलेक्टर महोदय ने सहायक आयुक्त से अध्यापक शिक्षकों की क्रमोन्नति, एम्पलाइ कोड़, वेतन संबंधी सभी मामलों का शीघ्र निराकरण करने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भी ऐसे रक्तदान शिविर का कार्य सतत चलता रहेगा।

सहायक आयुक्त ने एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष डी के सिगौर सहित सभी अध्यापक शिक्षकों को शिविर के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए 15 दिनों के अंदर क्रमोन्नति आदेश जारी करने का आश्वासन दिया तथा अन्य सभी समस्यायों के नियमानुसार निराकरण करने की बात कही। नैनपुर ब्लाक से संजीव सोनी ने अतिशेष शिक्षकों की बात रखते हुए कहा कि स्थानान्तरण के पूर्व अतिशेष शिक्षकों को उनकी मांग अनुसार आसपास की शालाओं में पदस्थ किया जाए, जिस पर सहमति जताते हुए सहायक आयुक्त  ने कहा कि अतिशेष शिक्षकों के मामले में स्वयं निगरानी रखते हुए काउंसलिंग के माध्यम से शिक्षकों को समायोजित किया जाएगा। कलेक्टर महोदय एवं सहायक आयुक्त ने  डाक्टर स्टाफ को सभी रक्तदाताओं का ध्यान रखने को कहा‌।

आज इस रक्तदान शिविर में उमेश यादव, अजय मरावी,  कमलेश मलावी, अनिल श्रीवास्तव, दशरथ उलाड़ी, कृष्ण कुमार उपाध्याय, डी के सिंगौर, जयदेव मार्को, संजीव सोनी, सुनील नामदेव, ओमकार सिंह ठाकुर, भगवान दास यादव, नंदकिशोर कटारे, शेख अहमद मंसूरी, कमल यादव, सुरेश पटेल, के.के.चौहान, विनोद सिंह राजपूत, पुरूषोत्तम मरावी, नफीस खान, अमित वासनिक, मुकेश बोरकर, ब्रजेश तिवारी, ए सादिक खान, दिलीप मरावी, मिथलेश कटारे, रूकमणी नागेन्द्र, वंदना सिंह, सीएस ठाकुर, एम सी कुन्जाम, विजय परस्ते, मोहन चक्रवर्ती, तरुण गौतम, प्रमोद जंघेला, रवींद्र चौरसिया, राकेश कुमार चौरसिया, हल्केराम तेकाम, डुमरा सिंह पट्टा, 

लाल सिंह तेकाम, मनीराम मरावी, शिवचरण परस्ते, नन्हेराम, जगत सिंह मार्को, सुरेंद्र कोकडिया, महेश कुमार, रामचन्द्र तेकाम, मनोज पटेल, मंशाराम झारिया, सन्तोष बघेल, प्रताप सिंह परते, इन्द्रभान मरावी, मोहन यादव, महेश कुमार सिंगौर, गौरव अग्रवाल, रविशंकर हिरनखेडे, लोकसिंह पदम, इश्वरीय प्रसाद पटेल, अरविंद कुमार मरावी, पुरोषत्तम विश्वकर्मा, विश्वेशर पटेल, राजकुमार यादव, प्रकाश सिंगौर, पतिराम डिबरिया, सुरेश श्रीवास्तव, धनीराम कुंजाम, गणेश पदम, आनंद पटैल, हिम्मत सिंह मरकाम, आभा दुबे, शिवशंकर पाण्डेय, भागवत सिंगौर सहित 95 महिला एवं पुरुष अध्यापक शिक्षकों ने शिविर में रक्तदान किया, जो कि निर्धारित लक्ष्य से अधिक रहा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!