MP NEWS : हजारों नर्सिंग छात्रों की परीक्षा अब तक नहीं हुई, साल बर्बाद होने की कगार पर

भोपाल। सत्र 2018-19 में मप्र नर्सिंग काउंसिल (MP Nursing Council) ने 138 कॉलेजों की मान्यता अटका दी है। इसके चलते 10 हजार से अधिक छात्र परीक्षा (EXAM )अटक गई है। कॉलेजों का आरोप है कि इन्हें हर साल समय पर मान्यता नहीं मिलती।     

मान्यता देने में काउंसिल की ओर से ही लेटलतीफी की जाती है। इसलिए सत्र 2018-19 में भी एडमिशन दे दिए गए। लेकिन, अब मान्यता नहीं होने के कारण मेडिकल यूनिवर्सिटी (Medical University) इनकी परीक्षा नहीं करा रही है। कॉलेज संचालक इसलिए भी हैरान हैं क्योंकि मान्यता देने की प्रक्रिया शुरू करने से पहले उन्हें बताया ही नहीं गया कि नई शर्त लागू होंगी। इस संबंध में किसी तरह का नोटिफिकेशन भी जारी नहीं किया गया।

लेकिन, इसके कारण सबसे अधिक छात्र प्रभावित हो रहे हैं क्योंकि फीस जमा करने के बाद भी उनका एक साल बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गया है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!