MANIT Phd ADMISSION: बिना मेरिट के वेटिंग लिस्ट जारी कर दी | EDUCATION NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Maulana Azad National Institute of Technology) में पीएचडी एडमिशन के लिए वेटिंग लिस्ट शुक्रवार को जारी कर दी है। एडमिशन प्रक्रिया 29 जुलाई तक सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक आयोजित की जाएगी। वेटिंग लिस्ट मैनिट के पोर्टल पर देखी जा सकती है, लेकिन इसमें छात्रों की मेरिट नहीं बताई गई है। इसके कारण उम्मीदवार एडमिशन प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर रहे हैं। 

उम्मीदवारों का आरोप है कि मैनिट प्रशासन एडमिशन देने के लिए चयनित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट सार्वजनिक नहीं कर रहा है। इससे पहले जारी की गई लिस्ट में भी मेरिट नहीं बताई गई, जबकि मेरिट लिस्ट पहले जारी करनी चाहिए थी। 

उम्मीदवारों का कहना है कि मेरिट लिस्ट सार्वजनिक दस्तावेज होता है, इसके बाद भी उन्हें इसके लिए सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत आवेदन करना पड़ रहा है। इसके बाद भी मैनिट प्रशासन मेरिट लिस्ट उपलब्ध नहीं कराता है तो इसकी शिकायत एमएचआरडी में की जाएगी। इस मामले में उम्मीदवार डीन अकादमी के पास भी शिकायत दर्ज करा चुके हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं की जा रही है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!