इंदौर के चॉकलेट व्यापारी की भोपाल में मौत | INDORE NEWS

NEWS ROOM
भोपाल। सूखी सेवनिया में नया बायपास पर रविवार रात 10.30 बजे हुए सड़क हादसे में जूनी इंदौर निवासी 30 वर्षीय चॉकलेट कारोबारी हितेश गंगवानी (Hitesh Gangwani) की मौत हो गई। उस वक्त वह अपने दो दोस्तों मयूर मोटवानी और नीरज के साथ कार से विदिशा जा रहे थे। तभी आगे चल रहे डंपर ने अचानक टर्न लिया और उनकी तेज रफ्तार कार डंपर के पिछले हिस्से से जा टकराई।  

सोमवार को पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। दोनों घायलों का इलाज जारी है। पुलिस के मुताबिक, कार हितेश चला रहे थे। नीरज उनके बगल में और मयूर पिछली सीट पर थे। विदिशा रोड पर चौकसे ढाबा के सामने हादसा हो गया। कार में फंस गए थे हितेश: टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। अगले हिस्से में हितेश बुरी तरह फंस गए थे। राहगीरों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया। माना जा रहा है कि गोल्डन ऑवर में उन्हें इलाज मिल जाता तो शायद हितेश की जान बचाई जा सकती थी। 

अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने डंपर क्रमांक एमपी 04 जीए 4414 के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!