INDORE NEWS : सत्य सांई विद्या विहार के अध्यक्ष को मुंबई के गैंगस्टर ने दी धमकी

इंदौर। इंदौर के उद्योगपति (Industrialist) एवं सत्य सांई विद्या विहार (Satya Sai Vidya Vihar) के अध्यक्ष डॉ. रमेश बाहेती (Dr. Ramesh Baheti) को करोड़ों के लेन-देन विवाद में मुंबई के गैंगस्टर से धमकी (Threat) मिली है। धमकी देने वाले ने उद्योगपति की सिंगापुर, लंदन और बेंगलुरु में रहने वाली बेटियों के पते निकालकर उन तक पहुंचने के लिए भी उन्हें वाट्सएप मैसेज व फोन काल किए हैं।

ये धमकियां उन्हें 16 जून से लगातार आ रही हैं, लेकिन 1 जुलाई के बाद लगातार तीन दिन तक उन्हें उनके पर्सनल फोन पर जान लेने की धमकियों के फोन आए हैं। केस दर्ज करने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने मुंबई से एक बदमाश को पकड़ लिया है। बताते हैं, इसी ने उद्योगपति के जमीन को लेकर चल रहे विवाद में किसी के कहने पर उन्हें धमकाया था।   

उनसे कहा कि लेनदेन का जो हिसाब है वो  क्लियर कर लो नहीं तो ठीक नहीं होगा। एसएसपी रूचि वर्धन मिश्र ने बताया कि डॉ. रमेश बाहेती ने 1 जुलाई को कनाड़िया थाना पुलिस को आवेदन देकर जानकारी दी थी कि 16 जून से उन्हें लगातार वाट्स एप और टैक्स्ट मैसेज आ रहे हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!