पीएफ का अकाउंट नंबर भूल गए, कैसे पता करें | HOW TO FIND PF ACCOUNT NUMBER

कर्मचारी का PF यानी प्रोविडेंट फंड अकांउट इम्‍प्‍लॉयर यानी उसकी कंपनी की तरफ से खोला जाता है। साथ ही इम्‍प्‍लॉई को उसका PF अकाउंट नंबर भी मुहैया कराया जाता है। आज के दौर में हम अक्‍सर कई नौकरियां बदलते हैं। इसके चलते कई बार एक से ज्‍यादा PF अकाउंट हो जाते हैं। पैसों की जरूरत पड़ने पर हमें सारे PF अकाउंट याद आते हैं लेकिन कभी-कभी उनका नंबर मिसप्‍लेस हो जाता है, या फिर हम भूल जाते हैं लेकिन ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है। PF अकाउंट नंबर को 4 तरह से फिर से हासिल किया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं क्‍या हैं कैसे….

1. सैलरी स्लिप के माध्यम से पीएफ नंबर पता करें

ज्यादातर इंप्‍लॉयर सैलरी स्लिप पर इंप्‍लॉई का PF अकाउंट नंबर उपलब्‍ध कराते हैं। यानी अगर आपके पास सैलरी स्लिप मौजूद है तो उसे चेक करें। हो सकता है आपके इंप्‍लॉयर की ओर से भी उस पर PF अकाउंट नंबर मौजूद कराया गया हो।

2. UAN के जरिए पीएफ अकाउंट नंबर पता करें

अगर आपके पास PF के लिए दिया जाने वाला यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी UAN है और यह एक्टिवेट है तो आप इसके जरिए भी PF अकाउंट नंबर हासिल कर सकते हैं। UAN इम्‍प्‍लॉई का अलग-अलग PF फंड एक ही जगह पर देखा जा सकता है। इसे EPFO द्वारा जारी किया जाता है लेकिन इंप्‍लॉई इसे खुद से जनरेट कर सकता है। UAN की मदद से PF अकाउंट नंबर जानने के लिए आपको EPFO के मेंबर पासबुक पोर्टल https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login.jsp पर जाकर वहां अपना UAN डालकर लॉग इन करना है। वहां जो मेंबर आईडी है, वही आपका PF अकाउंट नंबर है।

3. उमंग ऐप से पीएफ अकाउंट नंबर पता करें

आप उमंग ऐप के जरिए भी PF अकाउंट नंबर हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको उमंग ऐप डाउनलोड कर, रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद EPF सर्विस सिलेक्ट कर ‘इंप्लॉई सेंट्रिक सर्विसेज’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद ‘व्यू पासबुक’ विकल्प पर क्लिक करने के बाद UAN डालकर लॉग इन करना होगा। फिर आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, इसे एंटर करने के बाद आपको PF अकाउंट की डिटेल्स मिल जाएंगी।

4. इंप्‍लॉयर से संपर्क कर पीएफ अकाउंट नंबर पता करें

चूंकि आपका EPF अकाउंट आपकी कंपनी ने खुलवाया है, इसलिए उसके पास आपका PF अकाउंट नंबर जरूर होगा। इसलिए आप अपने इम्‍प्‍लॉयर को अपनी समस्‍या बताकर PF नंबर फिर से हासिल कर सकते हैं।

5. EPFO ऑफिस जाकर पीएफ अकाउंट नंबर पता करें

अगर किसी भी तरीके से आप PF अकाउंट नंबर हासिल नहीं कर पाते हैं तो आखिर में ऑप्‍शन बचता है रीजनल EPFO ऑफिस जाने का। वहां ​ग्रीवांस सेल में जाकर ग्रीवांस रिड्रेसल फॉर्म भरकर, KYC डिटेल्स देनी होंगी। इसके बाद आप PF अकाउंट नंबर हासिल कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!