भोपाल। दस नंबर मार्केट (10 number market) के व्यापारियों की शिकायत पर नगर निगम ने अपने ही कर्मचारी नवल सिंह गोरे (Employee Naval Singh Gore) के खिलाफ पार्किंग में अवैध वसूली की शिकायत दर्ज करा दी।
अखबारों में खबर प्रकाशित होने के बाद जब गोरे को अपने खिलाफ एफआईआर दर्ज होने की बात पता चली तो वे निगमायुक्त सहित अन्य अफसरों के पास अपना पक्ष रखने पहुंच गए। गोरे ने बताया कि फरवरी 2014 से वे हाउसिंग फॉर ऑल में हैं। पार्किंग से उनका कोई संबंध नहीं है। निगम के अन्य अफसरों ने भी इसकी पुष्टि की।
गोरे ने कहा कि जब से वे एचएफए में हैं तब से पार्किंग में नहीं गए। इसके बाद जोनल अधिकारी एमपी शांडिल्य ने हबीबगंज थाने में आवेदन देकर गोरे का नाम एफआईआर से विलोपित करने को कहा है।
अखबारों में खबर प्रकाशित होने के बाद जब गोरे को अपने खिलाफ एफआईआर दर्ज होने की बात पता चली तो वे निगमायुक्त सहित अन्य अफसरों के पास अपना पक्ष रखने पहुंच गए। गोरे ने बताया कि फरवरी 2014 से वे हाउसिंग फॉर ऑल में हैं। पार्किंग से उनका कोई संबंध नहीं है। निगम के अन्य अफसरों ने भी इसकी पुष्टि की।
गोरे ने कहा कि जब से वे एचएफए में हैं तब से पार्किंग में नहीं गए। इसके बाद जोनल अधिकारी एमपी शांडिल्य ने हबीबगंज थाने में आवेदन देकर गोरे का नाम एफआईआर से विलोपित करने को कहा है।