DOCTOR को नशे में दोस्तों ने पीटा फेंककर चले गए | INDORE NEWS

इंदौर। BRTS पर मंगलवार देर रात एक डॉक्टर घायल हालत में पड़ा मिला। लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस उसे एमवाय अस्पताल ले गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विवाद के बाद दोस्त उसे पीटकर यहीं छोड़ गए थे। उसने काफी शराब पी रखी थी।

एसआई मोहन मालवीय ने बताया कि रात करीब 3 बजे सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बीआरटीएस पर घायल हालत में पड़ा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तो एक युवक वहां पड़ा हुआ था। उससे पूछताछ की कोशिश की गई, लेकिन वह कुछ बोल नहीं पाया। मुश्किल से उसने अपना नाम विवेक चौहान बताया। घायल युवक एमवाय अस्पताल में डॉक्टर है। उसे 108 से एमवाय अस्पताल भेजा गया है। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि घायल युवक दोस्तों के साथ रात में पार्टी कर एक होटल से निकला था। सभी कार में बैठकर जा रहे थे, बीरआरटीएस पर किसी बात को लेकर दोस्तों में विवाद हो गया। जिसके बाद गीताभवन चौराहे पर कार सवार दोस्तों ने उसे हॉकी से पीटा और वहीं फेंककर चले गए। लोगों ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम पर दी थी। हालांकि पुलिस का कहना है जांच के बाद ही घटना की सही जानकारी मिल पाएगी।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!