BHOPAL NEWS : पेट्रोल भरवाने पर पौधा फ्री में दिया जाएगा

भोपाल। हरा भोपाल-शीतल भोपाल अभियान के तहत पौधे रोपने का काम शुरू हो चुका है। अब इस अभियान में पेट्रोल पंप, होटल और गैस एजेंसी संचालकों को भी जोड़ा गया है। सोमवार को संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने अफसरों की इनकी बैठक बुलाई। 

बैठक में पेट्रोल पंप एसोसिएशन और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन और एक हाेटल संचालक ने शहर के एक-एक पार्क को गोद लेकर उसका डेवलपमेंट करने की सहमति दी है। संभागायुक्त ने बताया कि पंपों पर 1000 रुपए का पेट्रोल भरवाने पर एक पौधा फ्री में दिया जाएगा। कुछ होटल संचालकों ने अपने यहां पौधे बेचने की सहमति दे दी है। बैठक में वन विभाग के मुख्य संरक्षक एसपी तिवारी ने बताया कि वन विभाग की नर्सरियों में पौधों की कोई कमी नहीं है 

सभी संस्थाओं को उनकी मांग अनुरूप 2 से 5 फीट के पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं। शहर के अलग-अलग स्थानों पर पौधे रोपे जा रहे हैं।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!