भोपाल। भोपाल में रह रहे उत्तरप्रदेश के श्रीवास्तव दंपत्ति मनीष श्रीवास्तव और वर्षा श्रीवास्तव को उत्तरप्रदेश की एटीएस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। पेशी के बाद बाहर निकलते हुए दंपति ने मीडिया के सामने इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए। हालांकि जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि आपको किन वजहों से पुलिस ने हिरासत में लिया गया है तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। मीडिया कर्मियों के बार-बार पूछने पर भी दंपती मनीष श्रीवास्तव और वर्षा श्रीवास्तव का एक ही जवाब था कि उन्हें नहीं पता कि उन्हें किस कारण से गिरफ्तार किया गया। यूपी एटीएस ने दंपती को पूछताछ के लिए ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ ले गई।
श्रीवास्तव दंपत्ति ने भोपाल कोर्ट के बाहर नारे लगाए 'इंकलाब जिंदाबाद' | BHOPAL NEWS
July 09, 2019
Tags