BHOPAL NEWS : न्यू मार्केट में रोड के बीच में गाड़ी खड़ी करके BJP MLA का ड्राइवर शॉपिंग करने चला गया

NEWS ROOM
भोपाल। विधानसभा सत्र (Assembly session) में शामिल होने आए शाजापुर जिले की शुजालपुर (Shujalpur) सीट से बीजेपी विधायक की इंदर सिंह परमार (BJP MLA Inder Singh Parmar) की गाड़ी के कारण काफी देर तक लोग परेशान होते रहे। 
  
मंगलवार शाम करीब 5:15 से 6 बजे तक न्यू मार्केट में ये गाड़ी बीच सड़क पर खड़ी रही। इससे पार्किंग में खड़े वाहनों को निकालने में लोग परेशान होते रहे। खास बात ये है कि आम लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने वाली ट्रैफिक पुलिस की भी नजर इस पर नहीं पड़ी। हालांकि, विधायक इंदर सिंह परमार का कहना है कि उस वक्त मैं गाड़ी में नहीं था मै तो विधानसभा में था। ऐसा कुछ हुआ है, इस बात की जानकारी मुझे नहीं है। 

मेरा ड्राइवर कुछ जरूरत का सामान लेने के लिये न्यू मार्केट गया था। पार्किंग की जगह न मिलने के कारण उसने ऐसा किया होगा, जो गलत है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!