मप्र पुलिस के 30 कर्मचारियों के खिलाफ राजस्थान में FIR दर्ज

भोपाल। मध्य प्रदेश के गुना जिले में वारंटियों की धरपकड़ में जुटे 30 पुलिसकर्मियों के खिलाफ राजस्थान में FIR दर्ज की गई है। राजस्थान पुलिस का आरोप है कि बीते 19 जुलाई को जिले की चाचौड़ा और कुंभराज पुलिस ने बिना अनुमति राजस्थान की सीमा में घुसकर खानपुरिया गांव के ग्रामीणों पर गोलियां बरसाईं थी। इसमें एक ग्रामीण पुलिस की गोली से घायल हो गया था। अब इस संवेदनशील मामले को लेकर मध्य प्रदेश और राजस्थान की पुलिस आमने सामने आ गई हैं।

पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक बीते 19 जुलाई को जिले के पुलिस कप्तान राहुल लोढ़ा ने वारंटियों और बाइक चोरों की धरपकड़ के लिए 100 पुलिस कर्मचारियों की टीम गठित की थी। इस दौरान पुलिस टीम ने कोन्याकला डांग, कालापीपल समेत खानपुरिया गांव में दबिश दी और 3 बाइक चोरों को पकड़ा। बदमाशों के सरगना जसमन भील को पकड़ने के लिए पुलिस ने रणनीति बनाई, लेकिन इसी बीच जिस गांव में दबिश दी गई वहां पहले से ही तंवर समाज से जुड़े सैकड़ों लोगों की पंचायत चल रही थी।

राजस्थान और मध्य प्रदेश के लोगों द्वारा पंचायत में एक लड़की के अपहरण का मामला सुलझाया जा रहा था। पंचायत ने जब पुलिस को अपनी ओर आता देखा तो उन्हें गलतफहमी हो गई की पुलिस उन्हें पकड़ने आई है। इस गलतफहमी के चलते पंचायत में मौजूद सैकड़ों ग्रामीणों ने चाचौड़ा और कुंभराज की पुलिस टीम पर पथराव कर दिया।

लिहाजा, पुलिस ने भी अपने बचाव में हवाई फायरिंग कर दी। हवाई फायरिंग करते हुए गुना पुलिस राजस्थान की सीमा में प्रवेश कर गई। इसमें राजस्थान के खानपुरिया गांव में एक ग्रामीण की कमर में पुलिस की गोली लग गई। गोली लगने के बाद अब जिले के 30 पुलिसकर्मियों के खिलाफ राजस्थान के मनोहर थाना पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है।

पथराव करने वाले 200 ग्रामीणों पर गुना में FIR दर्ज

वहीं पथराव के 23 नामजद समेत 200 अन्य महिला और पुरुषों के खिलाफ भी गुना जिले के चाचौड़ा और कुंभराज थाने में FIR दर्ज की गई है। पथराव में घायल हुए पुलिसकर्मी उपनिरीक्षक श्रीराम तिवारी समेत 5 पुलिसकर्मियों का चाचौड़ा में इलाज जारी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!