मंडला। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार पटवारी भर्ती परीक्षा 2017 के तहत् मंडला जिले के लिए चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन एवं द्वितीय काउंसलिंग 29 जुलाई से प्रारंभ होगी। दस्तावेजों का सत्यापन 29 जुलाई 2019 को दोपहर 12 बजे से कार्यालय अधीक्षक भू-अभिलेख में किया जायेगा।
चयनित अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जारी स्नातक उपाधि की डिग्री, आयु, जन्म, मूल निवास, जाति, निःशक्तता, भूतपूर्व सैनिक आदि से संबंधित प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करेंगे। अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में नोटरी द्वारा सत्यापित शपथ-पत्र तथा समस्त मूल दस्तावेजों की दो-दो छायाप्रति सहित उपस्थित होंगे।
बीएसडब्ल्यू प्रथम वर्ष के लिए आवेदन आमंत्रित
मण्डला। जिला कार्यक्रम अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत जिला मुख्यालय पर संचालित 2019-20 के लिए बीएसडब्ल्यू प्रथम वर्ष के अंतर्गत 40 प्रतिभागियों से 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम के लिए 10 पुरूष, 10 महिला शौर्य दल सदस्य, 10 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, 5 आशा कार्यकर्ता तथा 5 पर्यवेक्षक को सम्मिलित किया जायेगा। इच्छुक आवेदक 31 जुलाई तक जिला पंचायत स्थित कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी में उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकते हैं।