रायसेन। मंडीदीप में नकली घी बनाए जाने की सूचना कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव को मिलने पर उनके द्वारा एसडीएम, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, खाद्य एवं औषधि नियंत्रण अधिकारी तथा पुलिस की संयुक्त टीम को छापा डालने के लिए प्रातः 11 बजे रवाना किया गया।
जांच दल द्वारा मण्डीदीप में खजुराहो घी (KHAJURAHO GHEE) एवं अशोक घी (ASHOK GHEE) नाम से नकली घी (FAKE GHEE) बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारकर 1014 टिन (पीपे) लगभग 154 क्विंटल नकली घी जब्त कर गोदाम में सील किया गया तथा उनके नमूने जाँच हेतु लिए गये।
साथ ही जाँच दल द्वारा सफेद मक्खन, सीताफल पल्प आदि के नमूने भी लिए गये। यह छापे की कार्यवाही एसडीएम विनीत तिवारी जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी भानु प्रकाश शर्मा ,खाद्य सुरक्षा निरीक्षक शुष्म प्तरोल, कल्पना आर्सिया, कुदसिया खान एवं मंडीदीप पुलिस के संयुक्त दल द्वारा शाम 7 बजे तक की गई।
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने कहा कि जिले में विगत कई दिनों से सघन रूप से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए जा रहे हैं उन्होंने यह भी कहा कि जाँच उपरान्त मिलावट अथवा अमानक स्तर का पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।