लोहे के तार पर कपड़े सुखा रहीं 2 बहुओं की करंट से मौत | SIHORA MP NEWS

कटनी/सिहोरा। उमरियापान थाना क्षेत्र कें आजादचौक (अंधेरी बाग) में आज सुबह दिल दहला देने वाली घटना हुई, जिससे परिवार की एक साथ दो बहुओं की अकाल मौत से घर में मातम पसर गया । इस घटना में तार पर कपड़े सुखाने गई देवरानी को कपड़ें सुखाते समय करंट लग गया। जिसे बचाने आई जेठानी भी करंट की चपेट में आ गई। और दोनों की मौके मे ही मौत हो गई।                 

घटना आज सुबह 5 बजे की। थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह करीब पांच बजे रोज की तरह आज गंगाबाई पति ओमनारायण गुप्ता (देवरानी) कपडे सुखा रही थीं जिसे तार में फैला करंट लग गया। 

जो बहुत देर तक कपडें सूखने डालने के बाद वापस नहीं लौटने पर गीता बाई पति सत्यनारायण गुप्ता (जेठानी) ने जा कर देखा और जैसे ही गीता ने देवरानी गंगा को छूआ वैसे ही वह भी करंट के चपेट में आ गई और दोनों की मौके मे ही मौत हो गई। 

पुलिस ने प्रथमदृष्टया जांच में पाया कि जीआई तार मे कपडे सुखाते थे जिसमें किन्ही कारणों से करेंट फैल गया होगा जिसकी वजह से यह घटना हुई, पंचनामा कार्रवाई करतें हुए । शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!