वर्दी में टोपी बदली: ईद की बधाई (VIDEO) पर विवाद शुरू | NATIONAL NEWS

हैदराबाद। देशभर में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। आमलोगों के अलावा नेता-प्रशासन ने भी ईद की शुभकामनाएं दीं। हालांकि हैदराबाद पुलिस के एक थानेदार (एसएचओ) की ईद की बधाई पर विवाद शुरू हो गया है। हैदराबाद की गोशामहल सीट से बीजेपी विधायक राजा सिंह ने एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

दरअसल पुलिस की वर्दी में ईद की शुभकामनाएं देते हुए फलकनुमा थाने के एसएचओ श्रीनिवास ने सिर पर स्कल कैप यानी जालीदार टोपी लगा रखी थी। राजा सिंह ने इसे नियमों का उल्लंघन बताया है और कार्रवाई की मांग की है। राजा सिंह ने कहा, 'ईद की शुभकामनाएं देते हुए फलकनुमा थाने के एसएचओ श्रीनिवास का एक वीडियो मुझे मिला। उन्होंने अपनी यूनिफॉर्म के साथ वाली टोपी उतारकर जालीदार टोपी लगा रखी थी, जो नियमों के खिलाफ है। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।' 

हालांकि कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर सवाल किए कि क्या राजा सिंह को सिर्फ जालीदार टोपी लगाने से दिक्कत है? एसएचओ अगर तिलक लगाकर और सिर पर चुनरी बांधकर किसी हिंदू त्योहार की शुभकामनाएं देते, तब भी ऐसी आपत्ति होती? इस सवाल पर उन्होंने कहा, 'मेरी आपत्ति नियमों के उल्लंघन पर है और वह यूनिफॉर्म वाली टोपी उतारकर सिर पर भगवा कपड़ा बांधकर हिंदू त्योहार की बधाई देने से भी होता। मैं तब भी विरोध करता और भविष्य में ऐसा कुछ हुआ, तो जरूर विरोध करूंगा।' 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!