ग्वालियर। मेरे हमदम मेरे दोस्त फिल्म का लता मंगेशकर द्वारा गाया हुआ गीत चलो सजना जहाँ तक घटा चले को जब पूजा शर्मा (Pooja Sharma) ने प्रस्तुत किया तो पूरा सभागार तालियां से गूँजने लगा। मौका था इवनिंग अवॉर्ड सेरेमनी (Evening Award Ceremonies) के दूसरे दिन आयोजित की गई एकल गायन प्रतियोगिता का, जहां करीब 80 प्रतिभागियों ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा।
ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण द्वारा आयोजित किए जा रहे समर नाइट मेले में बेटी है तो कल है सामाजिक संस्था की ओर से आयेजित इवनिंग अवॉर्ड सेरेमनी में एकल गायन प्रतियोगिता में युवा कलाकारों ने अपने हुनर का जलवा दिखाया। मुख्य अतिथि श्रद्वा जादौन थीं। अध्यक्षता संस्था की अध्यक्ष डॉ. वंदना प्रेमी ने की। जबकि डीसी तिवारी, भारती राजौरिया, रेखा बंसल, जयश्री बाथम एवं स्मृति श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि थीं।
कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र प्रेमी तथा भावना तोमर ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर रेखा शर्मा, अंजली गौतम, मंन्जू हैरी गुप्ता, पिंकी आर्य, कपिल शर्मा एवं प्रवीण माहेश्वरी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।