साँची बौद्ध यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ | SANCHI UNIVERSITY ADMISSION DETAILS

Bhopal Samachar
सुनीता दुबे/भोपाल। साँची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय (SANCHI UNIVERSITY) में अकादमिक सत्र 2019-20 में प्रवेश (ADMISSION) प्रक्रिया आरंभ हो गई है। एम.ए., एम.एफ.ए., एम.फिल., पी.एच.डी., डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम (MA. MFA, M.PHIL, PHD, DIPLOMA and CERTIFICATE COURSE) में प्रवेश के लिये प्रवेश परीक्षा होगी। इच्छुक विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन परीक्षा 29 जून, 2019 को होगी। इसके लिये ऑनलाइन आवेदन 15 जून, 2019 तक स्वीकार किये जायेंगे।

छात्र-छात्राएँ पाठ्यक्रम शुल्क, प्रवेश परीक्षा के लिये पाठ्यक्रम अहर्ता, प्रवेश परीक्षा के परिणाम, इंटरव्यू की तिथि आदि की जानकारी के लिये विश्वविद्यालय की वेबसाइट sanchiuniv.edu.in पर लॉग इन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी करने वाले विद्यार्थी को 14 हजार रुपये प्रतिमाह और एम.फिल. करने वाले विद्यार्थी को 8 हजार रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति दी जाती है।

पाठ्यक्रम एवं विषय इस प्रकार हैं

एम.ए. (प्रत्येक में 25 सीटें): बौद्ध अध्ययन, भारतीय दर्शन, वैदिक अध्ययन, संस्कृत, हिन्दी, अंग्रेजी, योग विज्ञान, चीनी भाषा
एम.एफ.ए.: इंडियन पेंटिंग
एम.फिल: बौद्ध अध्ययन, भारतीय दर्शन, वैदिक अध्ययन, संस्कृत, आयुर्वेद, हिन्दी, अंग्रेजी, इंडियन पेंटिंग, योग
पी.एच.डी.: बौद्ध अध्ययन, वैदिक अध्ययन, अंग्रेजी,, आयुर्वेद, चीनी भाषा

डिप्लोमा (25 सीटें): चीनी भाषा
सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम (30 सीटें): चीनी भाषा, पाली भाषा एवं साहित्य, संस्कृत लेखन एवं संभाषण

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!