भोपाल। आईपीएस के बाद सीएम कमलनाथ ने आईएएस अफसरों की तबादला सूची भी जारी की। इस लिस्ट में कुल 33 नौकरशाहों के नाम हैं जिनमें से 15 कलेक्टर हैं। वर्ष 2006 बैच के आईएएस अधिकारी व भोपाल कलेक्टर सुदाम पंढरीनाथ खाडे को हटाकर शासन में अपर सचिव बनाया गया है। शनिवार रात 1 बजे जारी सूची को मौजूदा लोकसभा चुनावों की शिकायतों से जोड़कर देखा जा रहा है। शनिवार को दिन में नगरीय विकास की बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ शामिल नगरीय विकास आयुक्त गुलशन बामरा को सागर का कमिश्नर बना दिया गया।
रेणु तिवारी सचिव से राजस्व कमिश्नर, चंबल संभाग
गुलशन बामरा आयुक्त नगरीय विकास से कमिश्नर, सागर
छवि भारद्वाज उपसचिव, मंत्रालय एमडी से नेशनल हेल्थ मिशन
डॉ. विजयकुमार उपसचिव, मंत्रालय से संचालक हेल्थ
अजय गंगवार सचिव माशिमं से कलेक्टर नीमच
सुदाम पी. खाडे कलेक्टर, भोपाल से अपर सचिव, मंत्रालय
अभय कुमार वर्मा उपसचिव, महिला बाल विकास से कलेक्टर आगर मालवा
दीपक सिंह कलेक्टर, धार से उप सचिव, मंत्रालय
विशेष गढ़पाले कलेक्टर, खंडवा से कलेक्टर, सतना
सुरभि गुप्ता कलेक्टर, डिंडौरी से कलेक्टर, अलीराजपुर
वीरेंद्र सिंह रावत अपर आयुक्त, सागर से कलेक्टर, शाजापुर
शमीमुद्दीन कलेक्टर, आलीराजपुर से उपसचिव मंत्रालय
सूफिया फारुकी एमडी, नागरिक आपूर्ति निगम से कलेक्टर, रायसेन
अजय गुप्ता कलेक्टर, आगर मालवा से कलेक्टर सीहोर
श्रीकांत बनोठ कलेक्टर, शाजापुर से कलेक्टर, धार
उमेश कुमार कलेक्टर, बुरहानपुर से उपसचिव, मंत्रालय
आशीष कुमार उपसचिव, अध्यात्म विभाग से आयुक्त नगर निगम जबलपुर
शैलबाला मार्टिन कलेक्टर,निवाड़ी से उप सचिव, शासन
शशिभूषण सिंह सीईओ, सहकारी दुग्ध संघ से कलेक्टर, कटनी
सतेंद्र सिंह कलेक्टर, सतना से उपसचिव शासन
मनीष सिंह उपसचिव, नगरीय विकास से ओएसडी, उद्योग
गणेश शंकर मिश्रा कलेक्टर, सीहोर से उपसचिव, शासन
तन्वी सुंदरीयाल एमडी, इलेक्ट्रोनिक विकास निगम से कलेक्टर, खंडवा
तरुण राठी उपसचिव, पीडब्ल्यूडी से कलेक्टर, दमोह
कर्मवीर शर्मा उपसचिव खाद्य विभाग से कलेक्टर, पन्ना
षणमुख प्रिया मिश्रा कलेक्टर, रायसेन से उपसचिव, शासन
अक्षय कुमार सिंह सीईओ, इंटरस्टेट से ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी कलेक्टर, निवाड़ी
चंद्रमौली शुक्ला आयुक्त, नगर निगम जबलपुर से उपसचिव, शासन
मनोज पुष्प मुख्य महाप्रबंधक, प. वि. कंपनी से कलेक्टर, मंदसौर
नीरज कुमार सिंह कलेक्टर दमोह से उपसचिव, शासन
पंकज जैन कलेक्टर, कटनी से उपसचिव, शासन
राजीव रंजन मीणा कलेक्टर, नीमच से उपसचिव, शासन
बी. कार्तिकेयन एडी. सीईओ, राेजगार गारंटी परिषद से कलेक्टर, डिंडौरी
(छवि भारद्वाज के नेशनल हैल्थ मिशन के मिशन संचालक का पद संभालने के बाद नीतेश कुमार व्यास इस दायित्व से मुक्त होंगे।)