भोपाल। लोकसभा चुनाव के ठीक बाद बड़े स्तर पर प्रशासनिक सर्जरी के चलते जिलों से हटाए गए आईएएस अफसरों को राज्य शासन ने पदस्थापना दी है। 27 मई को पन्ना कलेक्टर पद से हटाए गए आईएएस अफसर मनोज खत्री खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के प्रबंध संचालक बनाए गए हैं, जबकि मंदसौर से हटाए गए धनराजू एस. संचालक कौशल विकास बनाए गए हैं। इनके साथ ही शासन ने 13 आईएएस अफसरों की नई पदस्थापना की है। इनमें से ज्यादातर को एक जून को मैदानी पदस्थापना से हटाकर मंत्रालय में उप सचिव बनाया गया था। इन अफसरों के पास वर्तमान में कोई काम नहीं था।
मनोज खत्री -- उप सचिव, मप्र शासन -- प्रबंध संचालक, मप्र खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड
शमीमउद्दीन -- उप सचिव, मप्र शासन -- सीईओ, भोपाल सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित
धनराजू एस. -- उप सचिव, मप्र शासन -- संचालक, कौशल विकास
डॉ. पंकज जैन -- उप सचिव, मप्र शासन -- अपर आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास
राजीव रंजन मीना -- उप सचिव, मप्र शासन -- प्रबंध संचालक, मप्र राज्य ऊर्जा विकास निगम
उमेश कुमार -- उप सचिव, मप्र शासन -- उप सचिव, नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग
शैलबाला अंजना मार्टिन -- उप सचिव, मप्र शासन -- उप सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग
सतेंद्र सिंह -- उप सचिव, मप्र शासन -- उप सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
गणेश शंकर मिश्रा -- उप सचिव, मप्र शासन -- उप सचिव, जेल विभाग
षणमुख प्रिया मिश्रा -- उप सचिव, मप्र शासन -- उप सचिव, गृह विभाग
चंद्रमौली शुक्ला -- उप सचिव, मप्र शासन -- उप सचिव, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग
संजय कुमार -- उप सचिव, मप्र शासन -- उप सचिव, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग
हरिसिंह मीणा -- उप सचिव, मप्र शासन -- उप सचिव, सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग