MCU NEWS: पूर्व कुलपति कुठियाला की गिरफ्तारी की तैयारी

Bhopal Samachar
भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (MAKHAN LAL UNIVERSITY BHOPAL) में हुए कथित भ्रष्टाचार (CORRUPTION) की जांच कर रही EOW ने अब आरोपी पूर्व कुलपति बी के कुठियाला (Ex VICE CHANCELLOR BK KUTHIYALA) की गिरफ्तारी की तैयारियां शुरू कर दीं हैं, क्योंकि बुलाने के बावजूद कुठियाला आज भी बयान दर्ज कराने पेश नहीं हुए। EOW ने कुठियाला को लास्ट चांस दिया है। यदि अब भी कुठियाला खुद नहीं आए तो उन्हे गिरफ्तार करके लाया जाएगा। 

भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार संस्थान में हुए घोटालों के सिलसिले में पूर्व कुलपति बी के कुठियाला जांच के दायरे में हैं। उन्हें आज EOW में पेश होना था। EOW ने उनसे पूछताछ के लिए 100 से ज़्यादा सवालों की सूची तैयार की है। अनुमान था कि ये पूछताछ 10 घंटे से ज़्यादा समय तक चल सकती है लेकिन कुठियाला EOW में पेश नहीं हुए। अब EOW के डीजी, के एन तिवारी का बयान आया है। इसमें कहा गया है कि कुठियाला को आख़िरी मौका दिया गया है। उन्हें EOW में पेश होने के लिए तीन दिन का और समय दिया गया है। अगर वो अब भी पूछताछ के लिए ऑफिस नहीं आएंगे तो उन्हें गिरफ़्तार करने के लिए पुलिस भेजी जाएगी। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के डर से ही कुठियाला EOW में पेश नहीं हो रहे हैं.

ये है मामला
एमसीयू में आर्थिक अनियमितताओं को लेकर शासन स्तर पर जांच टीम का गठन किया गया था। इस टीम की रिपोर्ट के आधार पर ईओडब्ल्यू ने नियुक्ति सहित आर्थिक गड़बड़ी के मामले में पूर्व कुलपति बीके कुठियाला समेत 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। ईओडब्ल्यू ने एमसीयू से तमाम दस्तावेज और सबूत भी जुटाए थे। कुठियाला को आज 11 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। 

नियुक्ति में धांधली का आरोप
प्रो. कुठियाला पर आरोप है कि पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कुलपति रहते आर्थिक अनियमितता सहित टीचिंग पदों पर मनमर्जी से बड़ी संख्या में भर्ती की। इन्होंने न सिर्फ आरएसएस से जुड़े संगठनों व उनसे जुड़े लोगों को उपकृत किया बल्कि व्यक्तिगत लाभ लेने के लिए विश्वविद्यालय का पैसा खर्च किया। सूत्रों ने बताया है कि ईओडब्ल्यू दस्तावेजों और सबूतों के साथ पूछताछ करेगी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!