भोपाल। खबर आ रही है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष का नाम घोषित होने का समय आ गया है। राहुल गांधी द्वारा दुख जताए जाने के बाद सीएम कमलनाथ को समझ आ गया है कि अब वो 2 पदों पर एक साथ नहीं रह सकते। अत: प्रदेश अध्यक्ष पद पर नए नाम का ऐलान किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि सीएम कमलनाथ शनिवार को इंदौर से सीधे दिल्ली रवाना होंगे। वो अपने साथ नए प्रदेश अध्यक्ष का नाम भी ले जाएंगे। कहा यह भी जा रहा है कि राहुल गांधी के पास नए प्रदेश अध्यक्ष का नाम पहले से ही है और बस कमलनाथ से इस्तीफा लेकर उसे घोषित करना है। क्या होगा, कैसे होगा और कब होगा, फिलहाल कयास लगाए जा रहे हैं।
दावेदारों में कौन कौन
लोकसभा चुनाव हारे ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद इस रेस में शामिल हैं। उनके अलावा विधानसभा और लगातार लोकसभा चुनाव हारे अजय सिंह राहुल का नाम तेजी से चल रहा है। दिग्विजय सिंह खेमे से उनका नाम सबसे आगे है। कमलनाथ गुट चाहता है कि किसी आदिवासी को यह पद दिया जाए। अब देखना यह है कि दिल्ली में फैसला राहुल गांधी करते हैं या राहुल गांधी की मौजूदगी में उपस्थित नेताओं का दल फैसला करके राहुल गांधी के नाम से प्रचारित किया जाएगा।