इंदौर। छत्रीपुरा थाना क्षेत्र स्थित एक कॉलेज के कर्मचारी को अश्लील हरकत करते हुए पकड़ लिया। वह खिड़की से छात्राओं के वॉशरूम में झांक रहा था। डॉक्टर की बेटी ने उसे देख लिया और पुलिस बुला ली।
पुलिस के अनुसार घटना वैष्णव पॉलीटेक्निक कॉलेज (Vaishnava Polytechnic College) की है। पुलिस ने गांगलिया खेड़ी निवासी 18 वर्षीय छात्रा की शिकायत पर आरोपित छगन (Chagan) पिता मना जामोद (MNA JAMOD) निवासी कोहिनूर कॉलोनी के खिलाफ केस दर्ज किया है। छात्रा ने पुलिस को बताया कि शनिवार दोपहर करीब 3 बजे परीक्षा देने आई थी। जब वॉशरूम गई तो आरोपित खिड़की से झांकने लगा। छात्रा ने कॉलेज स्टाफ और प्रिंसिपल को घटना बताई। मौके पर पुलिस बुलाई और आरोपित को गिरफ्तार करवा दिया।
दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज
इंदौर। अन्नापूर्णा पुलिस ने ज्योति नुरगुड़े निवासी गुरुनानक कॉलोनी की शिकायत पर आरोपित पति प्रकाश पिता दिलीप नुरगुड़े निवासी गुरुनानक कॉलोनी के खिलाफ मारपीट और दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। महिला के अनुसार आरोपित ने छोटी-छोटी बातों को लेकर परेशान किया और मारपीट भी करता था।