इंदौर। मेट्रो सिटी के थानों में पुलिस कितनी सजग है और यदि देर रात कोई फरियादी आ जाए तो उसको थाने में क्या मिलेगा, ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब तलाशने एसपी मोहम्मद युसूफ कुरैशी( SP Mohammed Yousuf Qureshi) देर रात थानों का निरीक्षण करने निकले।
वर्दी उतारकर सो रहे 5 पुलिसकर्मी लाइन अटैच
इस दौरान कई थानों में उन्हें पुलिसकर्मी सोते मिले। कई पुलिसकर्मी तो कपड़े खोलकर सो रहे थे। कई पुलिसकर्मियों को तो एसपी कुरेशी ने उठाया तो वो इतनी नींद में थे कि उन्होंने एसपी को ही नहीं पहचाना। वहीं संयोगितागंज थाने में तो पुलिसकर्मी अपनी वर्दी खोलकर सो रहा था एसपी साहब को देख वो वर्दी पहनने लगा। ड्यूटी के दौरान सोते मिले पांच पुलिसकर्मियों को एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है।
दरअसल लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एसपी युसूफ कुरैशी सोमवार देर रात हीरानगर, विजयनगर, तुकोगंज , संयोगितागंज सहित कई थानों के निरीक्षण पर थे। पुलिसकर्मियों को इस हाल में देखकर एसपी खुद ही चौंक गए और उन्होंने जमकर फटकार लगाई।