GWALIOR NEWS : न्यू लाइफ नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध मौत

NEWS ROOM
BHOPAL SAMACHAR MOT के लिए इमेज परिणामग्वालियर। रविवार दोपहर शहर के न्यू लाइफ नशा मुक्ति केंद्र (New Life Nasha Salvation Center) में एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक को केंद्र पर प्रताड़ित किया गया है। मारपीट से उसकी मौत हुई है। 

युवक के पूरे शरीर पर चोटों के निशान हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेजा है। पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इमरान (IMRAN) नाम के युवक को परिजनों ने नशे की लत छुड़वाने (Addictive persuade) के लिए यहां भर्ती किया था। उनका आरोप है कि नशा मुक्ति केंद्र के लोगों ने उसे इतना प्रताड़ित किया गया कि इमरान की मौत हो गई। उसके शरीर पर चोट के निशान भी हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। 

बताया जा रहा है कि परिजनों को नशा मुक्ति केंद्र से सूचना दी गई थी इसके बाद वो वहां पहुंचे, इसके बाद इमरान को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!