GWALIOR NEWS : बाप को गन पॉइंट पर रख बेटी का अपहरण, गैंगरेप

ग्वालियर। बंदूकों की नोक पर दो बदमाशों ने अपहरण कर अपने साथियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और जब इसकी शिकायत पुलिस से की तो सामान्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। ना तो नाबालिग का मेडिकल कराया और ना ही एफआईआर की कॉपी दी, वहीं आरोपी युवक लगातार धमका रहे हैं। यह गुहार गिजौर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम धरमपुरा से आई 16 वर्षीय किशोरी और उसके पिता ने पुलिस कप्तान अमन सिंह राठौर से लगाई। एसपी ने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। 

डायल 100 आई और सुबह FIR की कहकर लौट गई

पीडि़त ने कप्तान को बताया कि 24 जून की रात वह अपने घर के दरवाजे पर सोया हुआ था। तभी लला उर्फ अमित यादव (AMIT YADAV) निवासी बसई कट्टा लेकर और राजा परमार (RAJA Parmar)निवासी सेंगुवां बंदूक लेकर आया और उसकी छाती पर लगाकर उसकी सोलह वर्षीय बेटी के बारे में पूछा तो उसने घर के अंदर सोना बताया। इसके बाद आरोपी घर में घुस गए और बंदूक की नोक पर उसका अपहरण कर पास ही खेत में ले गए। वारदात की जानकारी डायल 100 पर दी जिस पर पुलिस वहां पर पहुंची थी और सुबह थाने में एफआईआर कराने की कह कर चले गये। रात भर नाबालिग की तलाश करने पर वह पास ही स्थित एक खेत में बेहोश मिली।

पुलिस ने मेडीकल नहीं कराया, FIR की कॉपी भी नहीं दी

पीडि़ता ने बताया कि राजा परमार, लला यादव और सागर यादव के साथ ही चार हथियार बंद बदमाश भी वहां पर थे। यहां पर धमकी देकर आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जिस पर वह बेहोश हो गई। पीडि़त ने बताया कि वारदात का पता चलते ही वह बेटी को लेकर थाने पहुंचे और वहां पर थाना प्रभारी ने अपने तरीके से एफआईआर कराई और उन्हेंFIRकी कॉपी नहीं दी। उसकी बेटी की हालत खराब होने पर भी उसका मेडिकल भी नहीं कराया।  

मिल रही हैं धमकियां

पीडि़त ने बताया कि मामला दर्ज कराने के बाद वह अपने गांव गए तो आरोपी उन्हें गोली मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस भी आरोपियों का सहयोग कर रही है। एसपी अमन सिंह ने उन्हें मदद का आश्वासन दिया
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!