ट्रेन नंबर बदलकर आई और चली गई, यात्री खड़े रह गए | GWALIOR NEWS

ग्वालियर। सप्ताह में 2 दिन नांदेड़ से अमृतसर (Nanded to Amritsar) जाने वाली 12485 के जगह सोमवार को दूसरा रैक 12439 के आने से इस ट्रेन से दिल्ली की ओर सफर करने वाले यात्रियों की ट्रेन नंबर बदल जाने से ट्रेन छूट गई। यात्री दूसरी ट्रेन समझ कर इस ट्रेन में नहीं चढ़े और ट्रेन दिल्ली की ओर रवाना हो गई। 

हालांकि बदले गए नंबर की प्लेटफार्म पर घोषणा भी की गई। लेकिन जब तक यात्री समझ पाते इससे पहले ट्रेन आगरा की और रफ्तार पकड़ चुकी थी। नांदेड़ अमृतसर जो कि सप्ताह में दो दिन संचालित होती है। किसी तकनीकी खराबी के चलते इस ट्रेन के नंबर 12485 के स्थान पर 12439 नंबर के नाम से नांदेड़ से चलाई गई थी। 

नंबर बदले जाने की सूचना रूट के सभी स्टेशनों को दी गई थी। सोमवार की सुबह 6.30 बजे यह ट्रेन ग्वालियर पहुंची, नंबर बदला देख यात्री कंफ्यूज हो गए और ट्रेन में नहीं चढने से उनकी ट्रेन छूट गई।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !