भारत के युवा सरकारी नौकरी के बाद यदि जॉब के लिए किसी एमएनसी को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं तो वो है अमेजन। माइक्रोसॉफ्ट दूसरे और सोनी तीसरे नंबर पर है। रैंडस्टेड एंप्लॉयर ब्रांड रिसर्च (आरईबीआर) के सोमवार को जारी सर्वे में यह सामने आया है। वित्तीय स्थिति, आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल और साख (रेपुटेशन) के मोर्चे पर अमेजन सबसे ऊपर है।
सर्वे के अनुसार 55% भारतीय मल्टीनेशनल कंपनियों में काम करना पसंद करते हैं। सिर्फ 9% लोग स्टार्टअप को चुनते हैं। भारतीय कर्मचारी नौकरी चुनते वक्त वेतन और अन्य फायदे देखते हैं। काम-जिंदगी में संतुलन और जॉब सिक्योरिटी दूसरी प्राथमिकता होती है। रैंडस्टेड इंडिया के एमडी और सीईओ पॉल डुपुइस का कहना है कि एम्प्लॉयर ब्रांडिंग, कंपनियों और कर्मचारियों के लिए बेहतरीन टूल बनकर उभरा है।
नौकरी के लए भारत की टॉप 10 कंपनियां |
- अमेजन
- माइक्रोसॉफ्ट
- सोनी
- मर्सिडीज बेंज
- आईबीएम
- लार्सन एंड टूब्रो
- नेस्ले
- इन्फोसिस
- सैमसंग
- डेल