BHOPAL NEWS : कुत्ते के काटने से युवक की मौत, एंटी रैबीज इंजेक्शन नहीं लगवाया

NEWS ROOM
भोपाल। कुत्ते के काटने (Dog bites) काे गंभीरता से नहीं लेना युवक काे भारी पड़ गया। घटना खेजड़ा इलाके की है। यहां रहने वाले निवासी 30 वर्षीय विक्रांत सिंह कुशवाह (Vikrant Singh Kushwaha) रायसेन राेड पर प्राइवेट नाैकरी करते थे। 

10 दिन पहले उन्हें घर में पले कुत्ते ने काट लिया था। विक्रांत काे हाथ में चार दांत लगने से घाव हुआ था। विक्रांत के माता पिता ने तत्काल एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगवाने काे कहा था, लेकिन विक्रांत ने कुत्ते के काटने काे गंभीरता से नहीं लिया तथा माता पिता की बात अनसुना कर दिया। विक्रांत काे काटने के तीन-चार दिन बाद ही कुत्ते की माैत हाे गई थी। बावजूद इसके विक्रांत ने एंटी रैबीज इंजेक्शन नहीं लगवाए।

तीन दिन पहले उसे बुखार आया और घबराहट हुई। कुछ ही देर में वह बेसुध हो गया। परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां से उसे हमीदिया रैफर किया गया था। इलाज के दाैरान शनिवार रात उसकी माैत हाे गई। 

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!