AYUSHMAN YOJANA से संबंधित शिकायत कहां करें, यहां पढ़िए

Bhopal Samachar
बैतूल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि मध्यप्रदेश में संचालित आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश योजना (AYUSHMAN BHARAR NIRAMAY MADHYA PRADESH YOJANA) के अंतर्गत सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना में चिन्हित खाद्य् पात्रता पर्ची धारक तथा संबल योजना के हितग्राही को प्रत्येक वर्ष प्रत्येक परिवार को 05 लाख तक कैशलैस इलाज की सुविधा शासकीय चिकित्सालय, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय तथा चिन्हित निजी अस्पतालों के माध्यम से दी जा रही है। 

निरामयम मध्यप्रदेश के अंतर्गत आयुष्मान मित्र की भर्ती (AYOSHMAN MITRA JOB) के भ्रामक विज्ञापन समय-समय पर विभिन्न वेबसाइट के जरिये जारी होते रहते हैं। इसके बहकावे में न आये यह स्वास्थ्य लाभ की योजना है भर्ती की नहीं। आयुष्मान भारत निरामयम द्वारा ऐसी कोई भर्ती का विज्ञापन (RECRUITMENT NOTIFICATION) जारी नहीं किया गया है। आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश को निरामयम मध्यप्रदेश (NIRAMAY MADHYA PRADESH) के नाम से संबोधित किया जाये। निरामयम मध्यप्रदेश के अंतर्गत कार्ड थर्ड पार्टी एजेंसी कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी द्वारा बनवाया जाता है अतः किसी प्रकार के बहकावे में न आएं। 

AYUSHMAN YOJANA NIRAMAY MADHYA PRADESH COMPLAINT HERE | HELP LINE NUMBER | TOLL FREE NUMBER

कार्ड बनवाने पर मात्र 30 रूपये चार्ज किये जाते हैं। हितग्राही से कोई भी सीएससी संचालक या उसका कोई ऑपरेटर निर्धारित शुल्क से ज्यादा पैसे ले तो तुरंत इसकी शिकायत उसकी सीएससी आईडी ईमेल - Ayushmanbharatcscmp@gmail.com या उसकी व्यक्तिगत जानकारी के साथ श्री कमलेश बंजारिया मो.नं. - 9300168468, श्री ऋषि शर्मा मो.नं. - 8305279619 को सूचित कर सकते हैं एवं शिकायत जिले के सिविल सर्जन/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी/आयुष्मान कियोस्क तथा आयुष्मान म.प्र. के हेल्पलाईन नं. -18002332085 पर की जा सकती है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!