मंडला। आजाद शिक्षक संघ के आंदोलन की जानकारी पाकर निवास विधानसभा विधायक डा. अशोक मर्सकोले धरना स्थल पर पहुंच कर सन्ज्ञान लेकर आंदोलन को समर्थन दिया विधायक महोदय ने कहा शिक्षक सिर्फ वेतन पर ही निर्भर रहता है। यदि उसे समय पर वेतन नहीं मिलता है तो यह बड़ा ही कष्टप्रद है एवं 3 माह से वेतन ना मिलना यह तो बहुत ही निंदनीय है। धरना स्थल से ही जनजातीय कार्य विभाग भोपाल को फ़ोन करके अतिशीघ्र समस्या निराकरण के लिए कहा।
जिलाध्यक्ष संतोष सोनी जिला संयोजक संजीव वर्मा ने बताया कि जिले के अध्यापक 3 माह से वेतन प्राप्त न होने ट्रेजरी एम्पलाई कोड जारी न होने अध्यापकों के शिक्षक संवर्ग के आदेश ना होने ट्रेजरी से वेतन में सुधार ना होने आदि स्थानीय समस्याओं में छटवें वेतनमान के एरियर की प्रथम किस्त मंडला विकास खंड के महाराजपुर संकुल एवं क्रमांक दो संकुल बिछिया विकासखंड के संकुल केंद्र रामनगर एवं उत्कृष्ट बिछिया घुघरी विकासखंड के संकुल केंद्र नेझर एवं कन्या घुघरी संकुल केंद्र में मोहगांव विकासखंड के संकुल केंद्र मोहगांव एवं चाबी में आज दिनांक तक छठे वेतनमान की प्रथम किस्त की राशि का भुगतान नहीं किया गया है जिला पंचायत मंडला द्वारा 1 अप्रैल 2018 की स्थिति में अध्यापको की वरिष्ठता सूची का प्रकाशन आज दिनांक तक नहीं किया गया और ना ही 1 जुलाई 2018 से पूर्व जिन्होंने अपनी सेवा काल के 12 वर्ष पूर्ण कर लिए उनकी क्रमोन्नति की सूची जारी की गई।
ऐसी ही अन्य तमाम विसंगतियों को दूर करने के लिए आजाद शिक्षक संघ ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया है समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन अनवरत जारी रहेगा आज विकासखंड मंडला विकासखंड घुघरी विकासखंड मेहगांव विकासखंड नारायणगंज विकासखंड मवई विकासखंड नैनपुर एवं विकास खंड बिछिया के अध्यापक सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रही ।
प्रथम दिवस धरना में उपस्थित अध्यापक मुकेश पांडे सीमा राजपूत संगीता साहू अनीता सिंह सुनीता मरावी सोनिया कसार इंद्रेश तिवारी गौरी शंकर झारिया जोधसिंह धुर्वे सतीश मिश्रा हसरत कुरैशी संतोष गायकवाल रामनगर दिनेश कांड्रा दिनेश सिंगरहा विपत यादव राकेश नामदेव संजय श्रीवास्तव संजय तिवारी संजीव दुबे रोशन वरकडे राजेश मरावी प्रशांत जोशी चन्द्रभान धनगर राधेलाल धुर्वे राधेश्याम उइके बैनी राम मरावी हरिसिंह उइके पहर सिंह उईके भागचंद पूषाम अमित मेश्राम लक्ष्मण तिलकाम सुरेश परते नारायण भवेदी दिनेश यादव सरजीत ठाकुर मनोज कुमार दुबे चंद्रपाल सिंह बसंत मिश्रा अमित चौरसिया सुंदरलाल कार्तिकेय पुरूषोत्तम सैयाम योगेंद्र सिंह ठाकुर लोचन सिंह गायकवल ओमप्रकाश पटेजीवनलाल सिरसाम गुलाब सिंह मरावी अनिल बैरागी हीरा सिंह मरावी ज्ञानी लाल भारतीय अनंतराम पटेल कालीचरण कुलस्ते नरेश वरकडे संतोष नागेश्वर भूपेंद्र झारिया लखनलाल राजेंद्र चौरसिया अंसार खान अनिरुद्ध पटेल अजय जतेरे संजय साहू सुभाष यादव दिलीप कुमार मिश्रा अभय कुमार वाजपेई रामकुमार वरकडे मिठन मसराम आदि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।