ADHYAPAK आंदोलन सफल: वेतन के लिए आवंटन जारी | MP EMPLOYEE NEWS

Bhopal Samachar
मंडला। आजाद शिक्षक संघ (AZAD SHIKSHAK SANGH) के बैनर तले विगत 4 दिन से अनवरत अनिश्चितकालीन हड़ताल (PROTEST) पर बैठे अध्यापकों को आज राहत भरी खबर प्राप्त हुई है प्रांतीय अध्यक्ष भरत पटेल को अधिकारिक जानकारी प्राप्त हुई कि डीए एवं ग्रेड पे पर आवंटन जारी कर दिया गया है आजाद शिक्षक संघ के आंदोलन का असर यह रहा कि रविवार को अवकाश होने के बावजूद भी अध्यापकों की प्रमुख समस्या आवंटन का निराकरण किया गया है। 

जिलाध्यक्ष संतोष सोनी ने बताया कि जनजाति कार्य विभाग  के प्रदेश भर में कुल 50870 अध्यापक हैं जिनमें से 28957 के ट्रेजरी एम्पलाई कोड जारी कर दिए गए हैं अधिकारिक सूत्रों के अनुसार 16400 अध्यापकों के एम्पलाई कोड की तैयारी पूरी कर ली गई है जिन्हें सोमवार तक या मंगलवार तक जारी कर दिया जाएगा  संतोष सोनी ने बताया कि यह आंदोलन अभी अनवरत जारी रहेगा जब तक की मंडला जिले के सभी विकास खंडों के विकास खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा ट्रेजरी कोड जारी हुए अध्यापकों का वेतन बिल लगा नहीं दिया जाता शेष बचे अध्यापकों की ट्रेजरी एम्पलाई कोड जारी नहीं कर दिए जाते शिक्षक संवर्ग  के आयुक्त जनजाति विभाग भोपाल से उच्च माध्यमिक शिक्षक के आदेश एवं उपायुक्त कार्यालय जबलपुर से अध्यापक संवर्ग के आदेश जारी नहीं कर दिए जाते कुछ अध्यापकों के ट्रेजरी एम्पलाई  कोड में गलत नाम की    फीडिंग हो गई है एवं कुछ अध्यापकों के पदनाम गलत प्रदर्शित हो रहे हैं इनमें सुधार कार्य नहीं किया जा रहा है जब तक इन सभी समस्याओं का निदान नहीं होता है अध्यापक आंदोलनरत रहेंगे ।

कल जिला कलेक्टर को एवं विधायकों को ज्ञापन सौंपा जाएगा

संजीव वर्मा   संतोष टांडिया  गौरी शंकर झारिया  दुर्गेश खरे सुभाष यादव  जनक राम परते दिनेश सिन्गरहा  दिनेश कान्ड्रा,  हसरत कुरेशी,संजय तिवारी ,सन्तोष गायकवाल कोमल सिंह मरकाम जीवन सिंह गौर अंशुल झारिया  संजय तिवारी राम सरवटे   संजय पटेल रमेश मार्को को सुदीप मरावी गुलाब सिंह उइके प्रदीप ठाकुर आनंद सोनी नीलेश पटेल राकेश पटेल भगवानदास यादव माखन मरावी संजीव पटेल देवसिंह कुशराम संजीव पटेल आशा डेहरिया सुनीता तिवारी रचना ताम्रकार कृष्ण कुमार नागरिया नरेश रघुवंशी प्रशांत कुमार दुबे रामप्यारी पन्द्रो  सुशीला धुर्वे गीता पन्द्राम नारायण सिंह ठाकुर किशोरी रघुवंशी अर्चना मांडवी लोकेश मार्को भुवनेश्वर प्रसाद नाग अनिकेत रघुवंशी चंद्रभान धनगर प्रेम यादव संजय साहू विजय कुमार दुबे अनुपम शुक्ला

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!