ग्वालियर में संपत्तिकर पर 6 प्रतिशत की छूट | GWALIOR NEWS

ग्वालियर। नगर निगम द्वारा शहर के सम्पत्तिकरदाताओं को 30 जून 2019 तक वर्तमान वर्ष 2019-20 का सम्पत्तिकर जमा करने पर 6 प्रतिशत छूट का लाभ प्रदान किया जा रहा है। सम्पत्तिकरदाता (Property tax payer) अपने घर बैठे ही ऑनलाइन सम्पत्तिकर जमा (Depositing online property tax ) कर ऑनलाइन रसीद भी प्राप्त कर सकते हैं।

यह जानकारी नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन (Commissioner Sandeep Mackin) ने देते हुए बताया कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा प्रतिवर्षानुसार 30 जून तक सम्पत्तिकर जमा करने पर वर्तमान वर्ष के सम्पत्तिकर में 6 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाती है। इसी क्रम में इस वर्ष भी यह छूट प्रदान की जा रही है। सभी सम्प्त्तिकरदाता समय से सम्पत्तिकर जमा कर यह लाभ उठाएं। इसके साथ ही सम्पत्तिकरदाता अपने घर बैठे ही ऑनलाइन सम्पत्तिकर जमा कर ऑनलाइन रसीद भी प्राप्त कर सकते हैं।

इस प्रकार जमा करें ऑनलाइन सम्पत्तिकर / PROPERTY TEX 

शहर के सम्पत्तिकर दाता ऑनलाइन अपना सम्पत्तिकर जमा करने के लिए www.mpenagarpalika.gov.in पर जाकर सिटीजन सर्विस पर क्लिक करें फिर प्रोपर्टी टैक्स पर जाएं यदि आपकी सम्पत्ति निगम में दर्ज है और पुरानी आईडी आपको ज्ञात है तो प्रोपर्टी टैक्स क्विक पे ओल्ड प्रोपर्टी आईडी पर जाएं, फिर ग्वालियर नगर निगम सिलेक्ट करें, पुरानी आईडी डालें, मोबाइल नम्बर डालें और अपनी ईमेल आईडी डालें। इसके बाद ऑनलाइन पेमेन्ट पर जाकर एक्सिस बैंक के गेटवे में क्लिक कर नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि द्वारा भुगतान कर दें।

वहीं नवीन आईडी ज्ञात होने पर प्रोपर्टी टैक्स क्विक पे पर जाएं, फिर नई आईडी डालें, इसके बाद ऑनलाइन पेमेन्ट पर जाकर एक्सिस बैंक के गेटवे में क्लिक कर नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि द्वारा भुगतान कर दें।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !