टीकमगढ़। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने जिले के युवाओं से अपील की है कि सुरक्षा जवान व सुपरवाईजर की भर्ती के लिये अधिक से अधिक युवा आवेदन करें तथा रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनें।
ज्ञातव्य है कि सुरक्षा जवान व सुपरवाईजर की भर्ती कार्यक्रम 30 मई से 4 जून 2019 तक जिले भर की जनपद पंचायत स्तर पर शिविर 30 मई दिन गुरूवार से आयोजित किये जायेंगे। इसमें चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देकर सिक्योरिटी एण्ड इंटेलिजेंस सर्विसेस इंडिया लिमि. में स्थाई नियुक्ति दी जायेगी। इस संबंध में रोजगार अधिकारी एवं एसआईएस के भर्ती अधिकारी श्री रामकिषन सिंह ने बताया कि भारतीय सुरक्षा परिषद नई दिल्ली एवं सिक्योरिटी एण्ड इंटेलिजेंस सर्विसेस इंडिया लिमि. की ओर से जिले के युवाओं के लिये महत्वपूर्ण सुरक्षा जवान व सुपरवाईजर की भर्ती जिले में जनपद पंचायत स्तर पर अलग-अलग दिनांकों पर प्रात: 10:30 बजे से आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि इस हेतु 30 मई को जनपद पंचायत बल्देवगढ़ में, 31 मई को जनपद पंचायत जतारा में, एक जून को जनपद पंचायत पलेरा में, 2 जून को जनपद पंचायत निवाड़ी में, 3 जून 2019 को जनपद पंचायत पृथ्वीपुर में एवं जिला मुख्यालय टीकमगढ़ में 4 जून 2019 को जनपद पंचायत टीकमगढ़ में प्रात: 10:30 बजे से भर्ती शिविर आयोजित किया जायेगा।
इस भर्ती में आवेदक का 10वीं पास(फेल) होना जरूरी है जबकि उसकी उम्र 20 से 36 वर्ष, ऊँचाई 168 सेमी. एवं 55 किलो वजन होने के साथ-साथ शारीरिक रूप से फिट होना चाहिये। आवेदन के लिये इच्छुक युवा को अपने मूल दस्तावेजों के साथ उनकी फोटो कॉपी, दो पासपोर्ट फोटो, आधारकार्ड लाना अनिवार्य है।
इस संबंध में भर्ती अधिकारी श्री रामकिशन सिंह ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देकर सिक्योरिटी एण्ड इंटेलिजेंस सर्विसेस इंडिया लिमि में स्थाई नियुक्ति दी जायेगी। नियुक्ति के बाद सुरक्षा जवान को 12 हजार से 14 हजार रूपये एवं सुपरवाईजर को 14 हजार से 18 हजार रूपये मासिक मानदेय सहित पीएफ, ग्रेच्युटी बोनस, ईएसआई द्वारा मेडिकल सुविधा इंष्योरेंश सालाना वेतन वृद्धि व प्रमोशन रहना एवं खाना आदि की सुविधा दी जायेगी।