कालाधन: SWISS BANK लिस्ट जारी की, 11 भारतीयों के नाम | BALCK MONEY

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने 2014 चुनाव के पहले स्विट्जरलैंड सहित विदेशों में जमा कालाधन भारत लाने की बात की थी। सारा देश यह जानने को बेताब है कि स्विस बैंक में कितने भारतीय लोगों के खाते हैं और उनमें कितना पैसा जमा है। पहली बार स्विस बैंक ने एक लिस्ट जारी की है जिसमें भारत के 11 खाताधारकों के नाम दर्ज हैं। 

ये हैं खाताधारकों के नाम

  1. मई 1949 में पैदा हुए कृष्ण भगवान रामचंद 
  2. सितंबर 1972 में पैदा हुए कल्पेश हर्षद किनारीवाला 
  3. 24 नवंबर 1944 को पैदा हुए एएसबीके, 
  4. 09 जुलाई 1944 को पैदा हुए एबीकेआई, 
  5. 02 नवंबर 1983 को पैदा हुई श्रीमती पीएएस, 
  6. 22 नवंबर 1973 को पैदा हुई श्रीमती आरएएस, 
  7. 27 नवंबर 1944 को पैदा हुए एपीएस, 
  8. 14 अगस्त 1949 को पैदा हुई श्रीमती एडीएस, 
  9. 20 मई 1935 को पैदा हुए एमएलए, 
  10. 21 फरवरी 1968 को पैदा हुए एनएमए,
  11. 27 जून 1973 को पैदा हुए एमएमए 


स्विटजरलैंड उसके बैंकों में खाते रखने वाले ग्राहकों की गोपनीयता बनाये रखने को लेकर एक बड़े वैश्विक वित्तीय केन्द्र के रूप में जाना जाता रहा है लेकिन कर चोरी के मामले में वैश्विक स्तर पर समझौते के बाद गोपनीयता की यह दीवार अब नहीं रही। खाताधारकों की सूचनाओं को साझा करने को लेकर भारत सरकार के साथ उसने समझौता किया है। अन्य देशों के साथ भी ऐसे समझौते किये गये हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!