चुनाव तत्काल: SEHORE में 5 कर्मचारी सस्पेंड | MP NEWS

Bhopal Samachar
सीहोर। कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 5 व्यक्तियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

ये कर्मचारी सस्पेंड किए गए

पीठासीन अधिकारी बकतरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक श्री राजेन्द्र सिंह चौहान, मतदान अधिकारी-3 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के लिपिक श्री प्रमोद कुमार जैन, पीठासीन अधिकारी नसरुल्लागंज, जनपद पंचायत के पंचायत समन्वयक श्री शंकरलाल धनवरे, मतदान अधिकारी-2 मरदानपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक श्री मोहन सिंह कीर एवं मतदान अधिकारी-1 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बुदनी के सहायक लेखापाल श्री मनोज विजयवर्गीय के विरुद्ध लोकसभा निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य में अनुपस्थित होने पर निलंबन की कार्यवाही की गई है। 

आष्टा में मदिरा दुकाने 17 से 19 मई तक बंद रहेगी 

सीहोर। कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत संसदीय क्षेत्र देवास के अन्तर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र आष्टा में मतदान दिवस 19 मई 2019 के 48 घंटे पूर्व से लेकर मतदान शुष्क दिवस घोषित किया है। मतदान क्षेत्र में किसी निर्वाचन के लिए मतदान समाप्‍त होने के नियत समय के साथ समाप्‍त होने वाली 48 घंटे की अवधि के दौरान आष्टा क्षेत्र के किसी होटल, आहार गृह, मधुशाला, अथवा किसी सार्वजनिक या निजी स्‍थान में कोई स्‍पीरिटयुक्‍त, किण्‍वीत या मादक लीकर या वैसी ही प्रकृति का अन्‍य पदार्थ न तो विक्रय किया जायेगा ना दिया जायेगा, और ना ही वितरित किया जायेगा।

कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मिश्रा ने आदेश करते हुए लोकसभा निर्वाचन 2019 के समय शांति‍पूर्ण निर्वाचन हेतु प्रशासकीय व लोकहित में जिले के आष्टा विधानसभा क्षेत्र की समस्‍त देशी, मदिरा एवं विदेशी दुकाने एवं मद्य भंडागार मतदान समाप्‍ति‍ के 48 घंटे पूर्व से अर्थात 17 मई 2019 शाम 6 बजे से 19 मई 2019 को मतदान समाप्‍ति‍ तक शुष्‍क दिवस (ड्राय डे) घोषि‍त किया गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!