SARKARI NAUKRI: EPFO में असिस्टेंट पद भर्ती हेतु अधिसूचना जारी | GOVERMENT JOB

NEWS ROOM
नई दिल्ली। भविष्य निधि (Provident Fund) का प्रबंधन (Management) करने वाली सरकारी संस्था कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने यहां 280 असिस्टेंट की भर्ती (Recruitment) के लिए आवेदन मंगया है. इसके लिए पात्रता पूरी करने वाले उम्मीदवार 25 जून 2019 तक अप्लाई कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार EPFO की आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in पर विजिट कर ऑनलाइन अप्लाई (Online apply) कर सकते हैं. चयन लिखित परीक्षा (प्री+मेन्स) के आधार पर होगा.

पोस्ट नाम / Post - असिस्टेंट/ Assistant 

ईपीएफओ रिक्त पद / EPFO vacancy - 280 की संख्या (सामान्य वर्ग-113, ईडब्ल्यूएस-28, ओबीसी-76, एससी 42, और एसटी-21 सीट आरक्षित हैं)
वेतनमान / pay scale - 44,900/- 
योग्यता / Eligibility - स्नातक
आयु सीमा / Age Limit- 20 से 27 वर्ष
नौकरी का स्थान / Job place - पूरा भारत

एप्लिकेशन फीस / Application fee

सभी सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए शुल्क के रूप में 500 रुपये जमा कराने होंगे, जबकि एससी-एसटी-दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा. फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड या मोबाइल वॉलेट के माध्यम से कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां / Important dates

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि - 30 मई 2019 से शुरू होगी
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 25 जून 2019
ऑनलाइन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड - 20 जुलाई 2019
ऑनलाइन परीक्षा की तिथियां - प्रारंभिक (अस्थायी) 30 और 31 जुलाई 2019

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!