राजगढ़। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री निधि निवेदिता ने श्री अजय सिंह छाया सहायक राजस्व उप निरीक्षक नगर परिषद् खिलचीपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
श्री अजय सिंह छाया सहायक राजस्व उप निरीक्षक, प्रभारी भंडार शाखा, नगर परिषद् खिलचीपुर की ड्यूटी लोकसभा निर्वाचन के दौरान लगाई गई थी। किन्तु श्री छाया द्वारा ड्यूटी पत्र लेने से इंकार कर दिया गया, जबकि यह कार्य भंडार शाखा के प्रभारी के द्वारा ही किये जाने है। यह निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता को दर्शाता है।
उक्त कदाचरण के लिये म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1957 की धारा के तहत श्री अजय सिंह छाया को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि के दौरान इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी।