अशोकनगर। पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमावत ने बताया कि मध्यप्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली से मेधावी छात्रों को अवगत कराने तथा उनके द्वारा किए जाने वाले शोध को प्रोत्साहित करने के लिए पुलिस इंटर्नशिप योजना (POLICE INTERNSHIP SCHEME 2019) विगत वर्ष से प्रारंभ की गई है। जिसे इस वर्ष भी संचालित किया जा रहा है।
पिछले वर्ष पुलिस इंटर्नशिप योजना में भाग लेने हेतु छात्र छात्राओं द्वारा आवदेन प्रस्तुत किए गए। जिसमें से चयनित छात्र छात्राओं द्वारा सफलता पूर्वक इंटर्नशिप पूर्ण करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस वर्ष उक्त येाजना 1 जून से प्रारंभ होकर 12 जुलाई तक (6 सप्ताह) चलेगी। जिसमें छात्र छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानने का मौका मिलेगा एवं पुलिस कार्यप्रणाली में से चयनित विषय पर छात्रों द्वारा शोध पर लिया जाएगा।
इन्टर्नशिप योजना में भाग लेने के लिए छात्र छात्राओं द्वारा 31 मई तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय की एसी रिकार्ड शाखा में फॉर्म जमा कर सकते है। इस योजना में भाग लेने के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय में स्नातक अथवा 05 वर्षीय कानून की डिग्री, B.E/B.Tech,MCA/ BCA/PGDCA,CA/CS, All Research Scholars. Diploma in Police Related Subjects में अध्यनरत होना चाहिए। योजना की अधिक जानकारी हेतु मनोज सुमन के मो.7049139950,7509724466 पर संपर्क कर सकते है।