PM MODI की चुनाव आयोग से शिकायत: मनमोहन सिंह नाईट वाॅचमैन मामले में | BHOPAL NEWS

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा और चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ. मनमोहन सिंह को ‘‘नाईट वाॅचमैन व एक्टिंग प्राइम मिनिस्टर’’ जैसे आपत्तिजनक संबोधन के संदर्भ में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को एक शिकायत प्रेषित की है। 

नेताद्वय ने शिकायत में लिखा है कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 5 मई को प्रदेश के सागर व ग्वालियर की सभाओं में अपने संबोधन में देश के पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ. मनमोहन सिंह को ‘‘नाईट वाॅचमैन व एक्टिंग प्राइम मिनिस्टर’’ कहकर संबोधित किया गया है, जो कि बेहद आपत्तिजनक है। डाॅ. मनमोहनसिंह की छवि खराब करने वाली व अमर्यादित, अशोभनीय, आपत्तिजनक टिप्पणी है। 

कांगे्रस ने चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ उक्त आपत्तिजनक, विवादास्पद संबोधन पर आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किये जाने की मांग की है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !