PASSPORT APPLICATION FORM OFFICIAL WEBSITE | पासपोर्ट आवेदन फार्म एवं आधिकारिक वेबसाइट

Bhopal Samachar
खबर आ रही है कि पासपोर्ट के नाम पर फर्जी वेबसाइट का संचालन किया जा रहा है। ये लोग ऑनलाइन धोखाधड़ी कर रहे हैं। PASSPORT SEVA के नाम से मिलते जुलते नामों से वेबसाइट बनाई गईं हैं। यहां ग्राहकों को एप्लिकेशन फार्म मिलता है। फीस जमा कराई जाती है और अपाइंटमेंट भी दिया जाता है। ठगी का पता तो तब चलता है जब व्यक्ति पासपोर्ट सेवा केंद्र पहुंचता है। इसलिए हम यहां आपको पासपोर्ट सेवा के लिए भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट एवं आवेदन फार्म के बारे में जानकारी दे रहे हैं। कृपया ध्यानपूर्वक पढ़ें एवं जरूरतमंद लोगों तक यह लिंक जरूर पहुंचाएं। समय समय पर हम इसी लिंक पर अपडेट जानकारी देते रहेंगे। 

  1. Passport Seva Consular, Passport & Visa Division Ministry of External Affairs, Government of India की आधिकारिक बेवसाइट के लिए यहां क्लिक करें
  2. पोसपोर्ट एप्लिकेशन से पहले यूजर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें। यहां क्लिक करें
  3. PASSPORT APPLICATION FORM के लिए यहां क्लिक करें 
  4. इसके बाद निम्न प्रक्रिया का पालन करें
  5. फॉर्म में आवश्यक जानकारी को भरें और सबमिट करें|
  6. मुलाकात लेने हेतु जमा किये गये आवेदन देखें पेज पर जाये तथा "मुलाकात का समय लेना" लिंक पर क्लिक करें|
  7. सभी पासपोर्ट सेवा केंद्रों/पासपोर्ट कार्यालयों पर मुलाक़ात बुक करने के लिए ऑनलाइन भुगतान अनिवार्य कर दिया गया है।
  8. ऑनलाइन भुगतान निम्नलिखित विधियों में से किसी एक का उपयोग कर किया जा सकता है:
  9. क्रेडिट/डेबिट कार्ड (मास्टर कार्ड और वीजा)
  10. इंटरनेट बैंकिंग (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), सहयोगी बैंक और अन्य बैंकों के लिए)
  11. चालान
  12. "आवेदन रसीद प्रिंट करें" लिंक पर क्लिक करके आवेदन रसीद जिसमें आवेदन सन्दर्भ संख्या(ए आर एन)/मुलाक़ात नंबर अंकित है, उसे प्रिंट करे|
  13. आवेदन रसीद और मूल दस्तावेजों के साथ उस पासपोर्ट सेवा केन्द्र(पी एस के)/क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय(आरपीओ) पर जाएँ, जिस पर मुलाक़ात सुनिश्चित की है|


कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां

नए/पुनः पासपोर्ट के लिए मुख्य आवेदन फार्म को डाउनलोड करें| क्लिक करें
नए/पुनः पासपोर्ट के लिए अनुपूरक आवेदन फार्म को डाउनलोड करें| क्लिक करें
मुख्य आवेदन और अनुपूरक आवेदन की निर्देश पुस्तिका डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
पुलिस क्लियारेन्स प्रमाण पत्र के लिए आवेदन फार्म डाउनलोड करें| क्लिक करें
पहचान प्रमाण पत्र के लिए आवेदन फार्म डाउनलोड करें क्लिक करें
एल ओ सी परमिट के लिए आवेदन फार्म डाउनलोड करें| क्लिक करें
पासपोर्ट समर्पण प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए फॉर्म डाउनलोड करे क्लिक करें

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!