नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन के लिए यह एक एतिहासिक दिन है। श्री नरेंद्र मोदी ने 18 मई 2019 को भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर उत्तराखंड की एक पवित्र गुफा में ध्यान साधना की। याद दिला दें कि राजनीति में आने से पहले नरेंद्र मोदी ने सन्यास ले लिया था। वो नियमित रूप से योगा एवं मेडीटेशन करते हैं।
लोकसभा चुनाव 2019 का प्रचार खत्म होने के बाद और अंतिम चरण के मतदान के एक दिन पहले। दिनांक 18 मई 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्वप्रसिद्ध एवं प्राचीन हिंदू तीर्थ स्थल केदारनाथ पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान केदारनाथ के दर्शन किए एवं यहीं पर स्थित एक पवित्र गुफा में ध्यान साधना की।
सन्यास के दिनों में भी उत्तराखंड में ही तपस्या की थी
बताया जाता है कि नरेंद्र मोदी ने सन्यास के दिनों में भी उत्तराखंड में ही तपस्या की थी। केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सन्यास के दिनों में हर्षिल और धराली की घाटी में ध्यान और तप किया था। पढ़िए PM नरेंद्र मोदी ने सन्यास के दिनों में कहां तपस्या की थी