आचार संहिता हटते ही शिक्षकों की समस्या दूर की जाएंगी: शिक्षक कांग्रेस | MANDLA, JABALPUR NEWS

मंडला। विगत दिवस मध्यप्रदेश शिक्षक कॉग्रेस (Teacher Congress) जिला शाखा मंडला ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग (Department of Tribal Affairs) मंडला तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी मंडला को ज्ञापन सौपा। जिसमें प्रमुख मांगें थी विभागीय नियमानुसार युक्तियुक्तकरण, वरिष्ठता सूची का प्रकाशन, पदोन्नति की कार्यवाही, द्वितीय व तृतीय क्रमोन्नति के शेष प्रकरणों का निराकरण, 7 वें वेतनमान की द्वितीय किश्त तथा क्रमोन्नत वेतनमान के एरियर के भुगतान के संबंध में, सेवा पुस्तिका, GPF पास बुक, विभिन्न नामांकनों के अद्यतन, सेवा सत्यापन आदि हेतु आहरण संवितरण अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जानें विषयक एवं निलंबित शिक्षकों की बहाली के सम्बंध में।

संगठन के पदाधिकारीगण में ललित दुबे, विवेक शुक्ला, शैल दुबे, अखिलेश चन्द्रोल, अजय चक्रवर्ती, राज कुमार सिगौर, अनिल मरकाम, अनिल अग्रवाल, मयूर सिंह गौठरिया, तारेंद्र शुक्ला, प्रभात ज्योतिषी, राकेश शुक्ला, गिरजा शंकर सिगौर, गिरीश श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, उमेश झारिया, अवस्थी व अन्य शिक्षक गणों की उपस्थिति में ज्ञापन सौपा गया। समस्याओं के निराकरण हेतु सहायक आयुक्त मंडला विजय सिंह तेक़ाम से सौहाद्र पूर्ण माहौल में चर्चा की गई।

सहायक आयुक्त मंडला द्वारा आदर्श आचार संहिता के उपरांत ज्ञापन के समस्त बिंदुओ का यथाशीघ्र निराकरण करने अथवा करवाने का आश्वासन दिया गया साथ ही चर्चा के दौरान ही शिक्षको के पेंशन प्रकरण में सम्बन्धित विकास खंड शिक्षा अधिकारी को दूरभाष द्वारा निराकरण हेतु आदेशित किया गया। संघ के सभी पदाधिकारी सहायक आयुक्त महोदय की भूरि भूरि प्रसंशा करते हुए विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मंडला कार्यालय में भी जाकर ज्ञापन सौंपे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!