भाजपा नेता की हत्या के बाद INDORE-UJJAIN रोड पर चक्काजाम | MP NEWS

Bhopal Samachar
इंदौर। सांवेर विधानसभा क्षेत्र के पालिया गांव में भाजपा कार्यकर्ता नेमीचंद तंवर की गोली मारकर हत्या के मामले में सोमवार को परिजनों और ग्रामीणों ने इंदौर-उज्जैन रोड पर चक्काजाम कर दिया। 

जानकारी के मुताबिक भाजपा को वोट देने का आरोप लगाकार कांग्रेस नेता अरुण शर्मा और उसके बेटों नवीन व पंकज ने 65 वर्षीय नेमीचंद तंवर की गोली मार कर हत्या कर दी। इस दौरान गोली के छर्रे लगने से उनके बेटा और पत्नी भी घायल हो गए थे। दोनों को गंभीर हालात में भर्ती किया गया है। अरुण शर्मा को स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट का काफी करीबी बताया जा रहा है।

सुबह ग्रामीण अरविंदो अस्पताल पहुंचे और यहां पर नारेबाजी की। इसके बाद पालिया चौराहे पर बने टोल टैक्स पर पहुंचकर चक्काजाम कर दिया। इस वजह से इंदौर-उज्जैन रोड पर लंबा जाम लग गया। करीब एक घंटे से वाहन यहां फंसे रहे। बसों में बैठे यात्री गर्मी में परेशान होते रहे।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!